विकास खंड़ कोन अंतर्गत ग्राम चिंदलिख खुर्द में जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकार सुनी फरियाद-MIRZAPUR

66

VIRENDRA GUPTA – मीरजापुर, 26 फरवरी, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने बुधवार को विकास खंड़ कोन अंतर्गत ग्राम चिंदलिख खुर्द में प्राथमिक विद्यालय पटेहरा के प्रांगण में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि है पात्र ग्रामीणों को सरकार की जनउपोगी योजनाओं से लाभान्वित कराने के साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाये, ताकि उन्हें अपनी समस्याओं के लिए ब्लाक और जिला मुख्यालय का चक्कर न काटना पड़ें। चौपाल में परियोजना निदेशक ऋषिमुनी उपाध्याय ने बताया कि इस गांव की कुल जनसंख्या 1675 है, जिनमें 242 घर हैं तथा कुल 65 विद्याुत कनेक्शन हैं। स्वच्छ शौचालय योजनान्र्तगत 197 शौचालय बनाये गए हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 19 आवास पूर्ण हो गए हैं जबकि 69 लोग पात्र है जिन्हें आवास मिलना है स्वीकृति मिलते ही धन खाते में भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वच्छ पेयजल के तहत 105 हैंडपंप गांव में हैं। गांव में प्राथमिक और पूर्व प्राथमिक विद्यालय हैं। चैपाल के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था से लेकर अध्यापकों की उपस्थिति, विद्यालय में मिलने वाले दोपहर के भोजन की गुणवत्ता से लेकर स्कूली ड्रेस, कापी, किताब, जूता, मोजा मिला है कि नहीं इत्यादि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जिस पर ग्रामीणों ने उन्हें मिलने की बात कहीं। बाल विकास परियोजना के तहत गर्भवती और कुपोषित बच्चों को वितरति किए जाने वाले पोषाहार के बारे भी जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त उनके कार्यो को जाना। जिस पर ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि प्रत्येक महिने की 05, 15 एं0 25 तारीख को पोषाहार तथा 20 व 30 को अन्नप्राशन और गोदभराई का कार्यक्रम कराया जाता है। यह भी बताया गया कि पीले श्रेणी के 23 बच्चें है जबकि लाल श्रेणी का कोई भी बच्चा गांव में नहीं है। इस दौरान आशा और एएनएम को बुलाकार ग्रामीणों से पूछा गया कि इन लोगों द्वारा पोलियांे की खुराक पीलाने के साथ ही टीकारण का कार्य किया जाता है कि नहीं जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि किया जाता है। इसी प्रकार जिलाधिकारी को बताया गया कि गांव में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत चार समूह कार्य कर रहे हैं। इसी प्रकार वृद्वापेंशन में 134, दिव्यांग में 14, विधवा में 46 लाभार्थी हैं। मनरेगा के तहत गांव में मेड़बंदी, नाली निर्माण, सोख्ता गड़ढ़ा तथा आदर्श तालाब की खुदाई का कार्य कराया जा रहा है। पूर्ति विभाग द्वारा बताया गया कि अन्त्योदय योजना के तहत 248 कार्ड बनाये गए है तथा पात्र गृहस्थी के 44 कार्ड बनाये गए हैं। उपजिलाधिकारी सदर द्वारा बताया गया कि 9 लोगों का वरासत कराया गया है। इस दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि सरकार की अन्य जनकल्याण कारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करने के लिए काम तेजी के साथ किया जा रहा है ताकि कोई वंचित न होने पाये। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ओपी तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर, डीडीओं, परियोजना निदेशक इत्यादि सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे हैं।