समाचारविकास योजनाओ मे ओवर रिपोटिंग करने वाले विभगाीय अधिकारियो पर होगी कार्यवाही...

विकास योजनाओ मे ओवर रिपोटिंग करने वाले विभगाीय अधिकारियो पर होगी कार्यवाही -जिलाधिकारी


समीक्षा बैठक मे में अनुपस्थित रहने पर तीन अधिकारियो से स्पष्टीकरण
गाॅव मे नही कर सफाई कर्मी कार्य -जिला पंचायत राज अधिकारी सुनिश्चित कराये सफाई व्यवस्था
जिलाधिकारी ने शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमो की समीक्षा मे दिये निर्देश
मीरजापुर 07 अगस्त 2021/ जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट्रेट सभागार मे जनपदीय अधिकारियो के साथ बैठक कर शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की तथा विकास परख अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि कोविड-19 के दिशा निर्देशो का पालन करते हुये अधिकारी विकास योजनाओ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये युद्ध स्तर पर लग जाये ताकि समय रहते विकास योजनाओ को धरातल पर उतारा जा सके और उसका लाभ पात्र व्यक्तियो को समय से मिल सकें। बैठक में अनुपस्थित रहने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं जिला उद्यान अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मे बैक खाता मे त्रुटि या अन्य कारणो से छूटे हुये लाभार्थियो को प्राथमिकता के आधार पर सुधार करते हुये उन्हे योजना का लाभ दिलाया जायें। किसान के्रडिट कार्ड को कैम्प लागकर बनवाने का भी निर्देश प्रबन्धक लीड बैक व उन निदेशक कृषि को दिया गया। बैठक मे उपस्थित पशु विभाग के कर्मचारी को निर्देशित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि लालगंज मे गौ आश्रय स्थल को पूर्ण हुये लगभग 01 वर्ष हो रहे है जिसे तत्काल चालू कराया जाये। इसी प्रकार पशुओ का टीकाकरण के अभियान चलाकर गाॅव मे कैम्प लगाकर शत प्रतिशत किया जाये तथा शत प्रतिशत पशुओ को ईयर टैगिंग सुनिश्चित करायंे। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि भेजे गये रिपोर्ट मे यदि किसी के द्वारा ओवर रिपोर्टिग की जाती है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि गाॅव के भ्रमण के दौरान यह पाया जा रहा है कि सफाई कर्मियो के द्वारा कार्य नही किया जा रहा है। उन्होने कहा कि गाॅव की साफ-सफाई प्राथमिकता के आधार पर अनवरत सुनिश्चित कराये लापरवाह कर्मियो के विरूद्ध कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि जनता दर्शन के दौरान सामुदायिक शौचालयो के पूरा न होने तथा वहाॅ पर कार्यरत महिला कर्मियो का मानदेय समय से न मिलने की शिकायत प्राप्त हो रही हैं। अपूर्ण शौचालयो को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जायें। इसी प्रकार यह भी संज्ञान मे आया है कि कतिपय पंचायत सचिवो के द्वारा पंचायत भवन पूर्ण न होने की दशा मे भी धनराशि की निकासी कर ली गयी हैं। उनकी जाॅच कराकर अपूर्ण पंचायत भवनो को पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। उन्होने यह भी कहा कि पंचायत भवनो के निर्माण के उपरान्त उसकी फोटोग्राफ भी साप्ताहिक रूप से उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि गाॅव में खराब हैण्डपम्पो की मरम्मत व रिबोर तत्काल सुनिश्चित कराये ताकि कही भी पेयजल की समस्या न होने पाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कि अपने स्तर से यह भी सुनिश्चित करें कि सभी ग्राम प्रधानो को डिजिटज सिग्नेचर सम्बन्धित ग्राम प्रधान के पास ही रहेे। वार्ड रूम के माध्यम से ग्राम प्रधानो से फोन कर जानकारी ली जायें डिजिटल सिग्नेचर उनके पास ही है का प्रमाण-पत्र एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करायें। बैठक मे अमृत योजना के अन्तर्गत जल वितरण प्रणाली, वर हेड टैंक तथा सीवर से सम्बन्धित कार्यो मे तेजी लाते हुये प्रगति लायें। बैठक में पार्को का सौन्द्रर्यीकरण, प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण, पी0एम0जी0एस0वाई0, पेयजल मिशन, मत्सय पालन, औद्यानिक मिशन, सामूहिक विवाह, पेंशन, छात्रवृत्ति, कन्या सुमंगला योजना की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जनपद मे रिक्त 09 राशन की दुकानो को तत्काल चयन कर आवंटन किया जायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आॅगन बाड़ी केन्द्रो की निरीक्षण आख्या मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराया जायें। वन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि वन सेंचुरी क्षेत्र हलिया मे अवैध खनन की शिकायते मिलती रहती हैं। औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की जायें। वृक्षारोपण की शत प्रतिशत जियो टैगिंग कराये तथा लगाये गये पौधो के निरीक्षण के लिये टीम बनाकर सत्यापन भी कराया जायें। समीक्षा के दौरान दुग्ध विकास, कौशल विकास, आपरेशन कायाकल्प, उद्योग विभाग, श्रम विभाग, लघु सिचाई, विद्युत आपूर्ति, सौभाग्य योजा, सिचाई, ए0आर0 कोआपरेटिव सहित सभी विभागो की बिन्दुवार समीक्षा की गयी तथा कार्यो में प्रगति लाते हुये लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री कैलाश नाथ व शशिकान्त, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ पी0डी0 गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अरविन्द कुमार, अधिशाषी अभियन्ता लो0नि0वि0, सिचाई, जलद निगम, विद्युत, आर0ई0एस0 सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं