VIRENDRA GUPTA – मिर्जापुर सेठ द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल जहां शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाए हुए हैं ,प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रचलित यह स्कूल शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के चौमुखी विकास का भी विशेष ख्याल रखता है ।उसी क्रम में आज विद्यालय के शाश्वत कुशवाहा कक्षा 8 को हिंदुस्तान समाचार पत्र द्वारा वाराणसी में हुए एक समारोह में सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि विगत दिनों हिंदुस्तान द्वारा आयोजित हिंदुस्तान ओलंपियाड में शाश्वत ने जिले में अच्छा प्रदर्शन किया था। समारोह में शाश्वत को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
——————————————————————————————————-
आज प्रातः प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य शिवानी कौशिक ने सिल्वर जोन फाउंडेशन द्वारा आयोजित टैलेंट हंट एवं जीके ओलंपियाड के विजेता बच्चों को सम्मानित किया । जीके ओलंपियाड में 3 छात्रों को गोल्ड, 3 छात्रों को सिल्वर तथा 3 छात्रों को ब्रांच मेडल दिया गया ।जबकि टैलेंट हंट में 4 छात्रों को गोल्ड, 3 छात्रों को सिल्वर तथा 3 छात्रों को ब्रांज मेडल मिला । इतने बच्चों को मेडल मिलने पर बच्चों में हर्ष की लहर दौड़ गई तथा बच्चों ने तालियां बजाकर प्रशंसा व्यक्त की।
विजेता बच्चों को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5