विटामिन ‘ ए ‘ सम्पूरण अभियान 28 जुलाई 2021 से जनपद में प्रारम्भ हुआ । जिसमें 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को आयु के अनुसार विटामिन ‘ ए ‘ का घोल दिया जायेगा । जनपद में लगभग 3 लाख 30 हजार बच्चों को विटामिन ‘ ए ‘ घोल 01 माह तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार टीकाकरण दिवस पर घोल दिया जायेगा । जनपद में प्रत्येक प्रा ० स्वा ० केन्द्र एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर विटामिन ‘ ए ‘ का घोल देकर शुभारम्भ किया गया । उक्त के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा 0 पी 0 डी 0 गुप्ता ने नगरीय प्रा ० स्वा ० केन्द्र संगमोहाल में विटामिन ‘ ए ‘ घोल का आरम्भ किया । उद्घाटन के समय डा 0 नीलेश कुमार श्रीवास्तव जिला प्रतिरक्षण अधिकारी , यूनिसेफ के प्रतिनिधि के प्रतिनिधि अखिलेश शर्मा चिकित्सा अधिकारी डा 0 गायत्री गुप्ता उपस्थित रहीं ।
विटामिन ‘ ए ‘ सम्पूरण अभियान 28 जुलाई 2021 से जनपद में प्रारम्भ हुआ
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5