समाचारवित्त मंत्री ने किया कोषागार कार्यालय का निरीक्षण -MIRZAPUR

वित्त मंत्री ने किया कोषागार कार्यालय का निरीक्षण -MIRZAPUR

वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जिला पंचायत सभागार में बैठक के बाद मुख्य कोषागार अधिकारी से यह जानकारी करने पर कि कोषागार खुला है या नहीं उनके द्वारा बताया गया कि कोषागार खुला है तो मंत्री कोषागार के निरीक्षण के लिये पैदल हीचल पडे, आंनन-फानन में कोषागार कर्मियों के द्वारा निरीक्षण के पत्रावलिया आदि निकाल कर अपने-अपने पटल पर बैठ गये। मंत्री के पहुॅचने पर गेट के पास उपर जाने के लिये बनाये गये सीडियों के नीचे व बगल में निष्प्रयोज्य आलमारियों को रखा देख मंत्री द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त की गयी यह निष्प्रयोज्य बताये जाने पर तत्कल नीलाम करने का निर्देश दिया। तदुपरान्त कोषागार के एक सेक्शन में पहुॅचे तो वहां पर पटल के सामने स किनारे गन्दगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित सफाई कर्मी व सेक्शन इंचार्ज को बुलाया गया जिस पर सेक्शन इंचार्ज का साफ-सफाइ न होने पर चार दिन का व सफाई कर्मी का सात दिन को वेजन रोकने का निर्देश दिया। इसी प्रकार दूसरे सेक्शन में विभागों से प्राप्त हो रहे प्राप्त रजिस्टर व आपत्ति लगाकर वापस किये गये बिल रजिस्टर पर आपत्ति का कारण व रजिस्टर पेंज संख्या न हाने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये कर्मचारियों का फटकार लगायी तथा सभी रजिस्टरों पर पेज संख्या व प्राप्त रजिस्टर पर विभाग का नाम व किस तरह का बिल है लिखने का निर्देश दिया। इसी प्रकार कोषागार द्वारा जिस बिल पर आपत्ति लगायी जा रही है आपति रजिस्टर पर किस कारण से आपत्ति की गयी है उसका कारण तथा विभाग का नाम भम भी लिखने का निर्देश देते हुये दो लिपिक का चार-चार दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी अनुराग पटेल को निर्देशित किया गया वे स्व्यं कोषागार का निरीक्षण कर निरीक्षण आख्या उपलब्ध करायें। उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को निर्देशित किया िक वे स्वयं प्रत्येक पटल का निरीक्षण कर व्यवस्था सही करें अन्यथा उनके विरूद्ध कडी काय्रवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं