समाचारविद्यालय की हाजिरी मशीन खराब -MIRZAPUR

विद्यालय की हाजिरी मशीन खराब -MIRZAPUR

मिर्जापुर बघेल की गली वासलीगंज स्थित हिंदू बालिका माध्यमिक विद्यालय में हाजिरी मशीन गायब हो जाने की वजह से समूचा व्यवस्था चरमरा सा गया है आरोप लगाते हुए छात्रों के परिजनों व वो स्टाफ जो समय से आते हैं, ने कहा कि समय से कुछ अध्यापक व स्टाफ कक्षा में नहीं आते जिसकी वजह से बच्चों का भविष्य अधर में हो रहा है। बताया गया है कि स्कूल में लगे फिंगरप्रिंट मशीन को कतिपय कर्मचारियों के द्वारा उखाड़ दिया गया है, जिससे कौन कर्मचारी आ रहा है , कब आ रहा है कितने बजे आ रहा है इसका कोई भी हिसाब लेखा-जोखा लेने वाला नहीं है ।इस विषय में डीआईओएस देवकी सिंह से वार्ता कर जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि उनके संज्ञान में अभी तक यह नहीं आया है। वह प्राचार्य से बात करेंगे ,और किसी विद्यालय का मशीन नहीं है या खराब है तो उसकी जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की है ।साथ में दिया उसके द्वारा यह भी कहा गया कि सिर्फ 4 साल से ही ऐसे मशीन विद्यालयों में लगाए गए हैं यह कहना की मशीन गायब हो गया खराब हो गया तो उससे किसी भी प्रकार का हाजिरी में अनियमितता हो रहा हो ऐसा संभव नहीं है ।कई बार इस विद्यालय में मशीन ना होने की शिकायत लोगों के द्वारा किए जाने के बावजूद भी संबंधित महकमा इस विद्यालय पर मशीन लगाने के प्रति उदासीन है इसके पीछे की भी जांच लोग कराने की मांग कर रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं