समाचारविद्यालय में चोरी की घटना से चोरों व जुआरियों का हौसला बढ़ा

विद्यालय में चोरी की घटना से चोरों व जुआरियों का हौसला बढ़ा

वीरेंद्र गुप्ता,
मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मॉडल स्कूल के तहत संचालित लाल डिग्गी मोहल्ले में स्थित रानी कर्णावती जूनियर हाई स्कूल में चोरों ने जमकर सफलतापूर्वक अपने काम को अंजाम दिया । स्कूल की प्रधानाध्यापिका मधुरिमा तिवारी ने चौकी इंचार्ज को समस्त घटना की जानकारी पत्र के माध्यम से देते हुए कहा है कि रानी कर्णावती जूनियर हाई स्कूल बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालय में बराबर जुआरी शराबी विद्यालय को छतिग्रस्त करते रहते है ,मगर हद तब हो गई जब आज रात चोरों ने बच्चों को पढ़ाने के लिए लगी टीवी एलजी स्मार्ट 32 इंची और ₹5000 नगद विद्यालय परिसर से उठा ले गए। 20 नल की टोटी भी चोर खोल कर ले गए। बताया गया है कि इसी विद्यालय में जिले का प्रशिक्षण केंद्र भी है। ऐसे में नगर के मध्य जुआरियों व चोरों का शिकार बना विद्यालय में चोरी की घटना से विद्यालय प्रशासन व बच्चे अवाक रह गए। मिर्जापुर के कटरा कोतवाली क्षेत्र में चोरों की सक्रियता क्षेत्र के लोग से अत्यधिक परेशान है ।नटवा पुलिस चौकी के पास लगातार ट्रैक्टर चोरी की घटनाओं ने लोगों का नींद उड़ा कर रख दिया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं