समाचारविद्या के लिए छोटी इलायची के साथ परिक्रमा करे-आचार्य अंबिकेश दुबे

विद्या के लिए छोटी इलायची के साथ परिक्रमा करे-आचार्य अंबिकेश दुबे

श्री महालक्ष्मी महायज्ञ व श्रीमद्भागवत अमृत कथा की बरसात 31 जनवरी 2018 से 8 फरवरी 2018 के निरंतर क्रम में आज मिर्ज़ापुर के घंटाघर मैदान में भगवान का जन्म देख उपस्थित भक्तजन भगवान के प्रेम में ओत प्रोत नजर आए ।आचार्य अंबिकेश दुबे ने बताया कि यज्ञ की परिक्रमा करके तमाम भक्तगण लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।संतान की प्राप्ति के लिए, विवाह के लिए, विद्या के लिए ,धन प्राप्ति के लिए ,रोग नाश के लिए ,सुख शांति समृद्धि के लिए यज्ञ की परिक्रमा की विधि बताते हुए कहा कि संतान के लिए नारियल के साथ, विवाह के लिए फल के साथ ,विद्या के लिए छोटी इलायची के साथ, धन प्राप्ति के लिए सिक्का के साथ ,रोग नाश के लिए बादाम के साथ और सुख शांति समृद्धि के लिए मखाने के साथ परिक्रमा कर के फायदे लिए जा सकते है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं