समाचारविद्युत उपभोक्ताओं के लिए भारी छूट के साथ बंपर योजना, मिर्जापुर

विद्युत उपभोक्ताओं के लिए भारी छूट के साथ बंपर योजना, मिर्जापुर

मिर्जापुर में बिजली विभाग की तरफ से किसानों के लिए राहत भरी योजना की अवधि को बढ़ा दिया गया है। निजी नलकूप के किसान उपभोक्ता के लिए किसान आसान किस्त योजना की अवधि को अब 31 मार्च 2020 तक कर दिया गया है। ये वही योजना है जो पूर्व में 1 फरवरी 2020 से 29 फरवरी 2020 तक लागू थी ,लेकिन सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए योजना की अवधि को 31 मार्च 2020 तक कर दिया है। बकाया मूल धनराशि का 5 परसेंट अथवा न्यूनतम रुपया 15सो रुपए देकर किसान भाई इसमें अपना पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के पश्चात निजी नलकूप उपभोक्ताओं को अधिकतम 6 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई गई है। 30 दिसंबर 2019 तक के बकाए पर सरचार्ज में छूट भी दिया गया है, तो वहीं 4 किलोग्राम वाट तक विद्युत भार के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए भी आसान किस्त योजना 31 मार्च 2020 तक बढ़ा दी गई है। पंजीकरण कराने के लिए बकाया मूल धन राशि का 5 परसेंट अथवा न्यूनतम ₹100 जमा कराकर पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण के पश्चात शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम बराबर 12 किस्तों में एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को दी गई है ।सरचार्ज में भी छूट दिए जाने की घोषणा विभाग के द्वारा किए जाने से विद्युत उपभोक्ताओं में भारी राहत महसूस करती देखी जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं