समाचारविद्युत विभाग के महाअभियान में पहले दिन पचास लाख से ज्यादा की...

विद्युत विभाग के महाअभियान में पहले दिन पचास लाख से ज्यादा की वसूली-MIRZAPUR

मिर्जापुर में विद्युत विभाग के द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत संडे होने के बावजूद भी ताबड़तोड़ अभियान चलाया गया ।चलाए गए अभियान के तहत मिर्जापुर जनपद में कई स्थानों पर बिजली विभाग की टीम सक्रिय नजर आई ।उसी क्रम में आज इस महा अभियान के अंतर्गत मिर्ज़ापुर नगर में अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अध्यक्षता में 188 विद्युत बिल के बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया। जिनका कुल बकाया 57,63 लाख है एवं ग्रामीण क्षेत्र में 205 विद्युत विच्छेदन किए गए जिसमें कुल विद्युत बकाया ₹3000000 था ।अभियान के तहत 50 लाख 63 हजार की वसूली की गई । अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव ने बताया कि यह अभियान आगामी 1 सप्ताह तक चलेगा। जिन उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन किया गया है वो बिना विभागीय अनुमति के विद्युत संयोजन चालू करवाने की गलती ना करें। हिदायत विभाग के द्वारा दिया गया है कि बिना विभागीय अनुमति लिए विद्युत संयोजन कराए जाने की दशा में विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 बी के तहत एफ आई आर दर्ज कराई जा सकती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं