
मिर्जापुर के विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी , मीरजापुर की अध्यक्षता में विशेष कार्याधिकारी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड , वाराणसी ई ० ओ 0 पी 0 • दीक्षित द्वारा विद्युत सखियों को बिलिंग कार्य एवं विद्युत बकाया जमा कराने हेतु अवगत कराया गया । विकास भवन सभागार में अच्छा कार्य करने वाली विद्युत सखियों संगीता देवी , सुनीता देवी व किरण प्रजापति को सम्मानित किया गया । ई ० ओ ० पी ० दीक्षित ने कहा कि विद्युत सखियों को बिजली बिल जमा करने में आने वाले व्यवधानों को क्षेत्रीय अवर अभियन्ता एवं उपखण्ड अधिकारियों की ओर से त्वरित निस्तारण किया जाएगा , जिससे विभाग की राजस्व वसूली में वृद्धि हो सके । साथ ही उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के लिए कहीं दूर न जाना पड़ें । वह गांव में भी विद्युत सखियों के जरिए बिल जमा कर सके । बैठक के दौरान विद्युत सखियों को मीटर रीडिंग के कार्य का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया । बैठक में अधीक्षण अभियन्ता ई ० राम बुझारत , अधिशासी अभियन्ता ई ० मनोज यादव , ई ० दीपक सिंह , उपखण्ड अधिकारी ई ० विपिन कुमार आदि उपस्थित रहें ।