समाचारविधानसभा उप निर्वाचन छानबे अन्तर्गत बनाये गये माॅडल व सखी बूथ

विधानसभा उप निर्वाचन छानबे अन्तर्गत बनाये गये माॅडल व सखी बूथ

मीरजापुर 22 अप्रैल 2023- 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आफिसर के रिपोर्ट के आधार पर माॅडल बूथ एवं महिला/सखी बूथ भी बनाया गया हैं। उक्त आशय की जानकारी

देते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 395-छानबे विधानसभा क्षेत्र की मतदान केन्द्र 37-बापू उपरौध इण्टर कालेज लालगंज, मतदान केन्द्र 105-प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज एवं मतदेय स्थल 106-प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज को माॅडल बूथ बनाया गया हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान 38-प्राथमिक विद्यालय खजुरी को सखी/महिला बूथ के


रूप में बनाया गया हैं। जहां पर मतदाता अपने मतदान करने के उपरान्त सेल्फी भी ले सकते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं