मीरजापुर 22 अप्रैल 2023- 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा उप निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग आफिसर के रिपोर्ट के आधार पर माॅडल बूथ एवं महिला/सखी बूथ भी बनाया गया हैं। उक्त आशय की जानकारी
देते हुये उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि 395-छानबे विधानसभा क्षेत्र की मतदान केन्द्र 37-बापू उपरौध इण्टर कालेज लालगंज, मतदान केन्द्र 105-प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज एवं मतदेय स्थल 106-प्राथमिक विद्यालय देवहट ड्रमडगंज को माॅडल बूथ बनाया गया हैं। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मतदान 38-प्राथमिक विद्यालय खजुरी को सखी/महिला बूथ के
रूप में बनाया गया हैं। जहां पर मतदाता अपने मतदान करने के उपरान्त सेल्फी भी ले सकते हैं।