समाचारविधुत विभाग के अधिकारी जनपद मे काम करने मे असहज महसूस कर...

विधुत विभाग के अधिकारी जनपद मे काम करने मे असहज महसूस कर रहे है-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर विधुत विभाग के अधिकारी मिर्ज़ापुर जनपद मे काम करने मे असहज महसूस कर रहे है ।यदुनाथ राय ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उन लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है । जिन लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बंधक बनाने व धमकाने का काम किया है । बताया गया कि जब विभाग के लोगों द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप सभी उपभोक्ताओ को अनवरत बिजली उपलब्ध करने की दिशा में कदम उठाया जाता है , तो ऐसे कुछ लोग जिनको बिजली चोरी करनी है उनको विभाग द्वारा किये जाने वाली कार्यवाही रास नही आती और ऐसे लोग विभागीय कर्मचारियों के साथ मारपीट ,जैसी घटनाएं करने पर आमादा हो जाते है । जिससे विधुत कर्मचारियों के मनोबल पर गहरा प्रभाव पड़ता है ।तत्पश्चात विधुत आपूर्ति निर्बाध बनाये रखना व बकाया राशि के संकलन में समस्या आने की सम्भावना बनने लगती है ।मार्च 2017 से अक्टूबर 17 यानि विगत 8 माह में 6 अवर अभियन्ता जिसमे विपिन कुमार , रमेश कुमार , चन्द्रकान्त मेहता , विनोद कुमार , शिवप्रकाश , उमेश गौतम ,व् मंगल लाइनमेन के साथ सार्वजनिक स्थानों पर दुर्व्यवहार हुआ ।उक्त कर्मचारियों का मानना है की सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने वालो के खिलाफ पुलिस को सख्ती बरतना चाहिए ।जिससे कर्मचारी व् अधिकारीयों के साथ दुबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो और काम करने का माहौल कायम रहे ।इस तरह की घटना से समूचा विधुत विभाग सकते में कार्य कर रहा है ,इस तरह की घटनाएं देहात कोतवाली ,जिगना थाना व शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई है ।अधिशासी अभियन्ता के द्वारा चिंता व भय जाहिर किया गया है|MIRZAPURNEWS.COM

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं