समाचारविन्ध्यवासिनी मन्दिर का कपाट पंचमी तिथि से नवमीं तक बन्द

विन्ध्यवासिनी मन्दिर का कपाट पंचमी तिथि से नवमीं तक बन्द


माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर का कपाट पाँच दिनों के लिए बन्द ।
विन्ध्याचल , मीरजापुर । कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर का कपाट पंचमी तिथि से नवमीं तक बन्द कर दिया गया है । मन्दिर के ऊपर स्थित विन्ध्य पण्डा समाज कार्यालय में समाज की व्यवस्थापिका समिति ने आपातकाल बैठक बुलाई । बैठक में पण्डा समाज के पदाधिकारियों ने नगरविधायक रत्नाकर मिश्र व कुछ बरिष्ठ तीर्थपुरोहितों को भी आमंत्रित किया । कुछ देर आपस मे विचार विमर्श के पश्चात समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी व मन्त्री भानुपाठक ने यह निर्णय लिया कि वर्तमान स्थिति देखते हुए आगामी पाँच दिनों तक माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर को बन्द रखा जाएगा । गर्भगृह के कपाट केवल दैनिक रूप से होने वाली चार आरती के लिए ही खोला जाएगा । आगामी इक्कीस अप्रैल मन्दिर बन्द के आखिरी दिन पुनः कार्यकारिणी की बैठक होगी , जिसमें आगे की योजना पर विचार किया जाएगा । बैठकोपरांत आपस मे लिए गए निर्णय जानकारी पण्डासमाज द्वारा जिलाप्रशासन को दे दी गई । पिछले बासंतिक नवरात्र में भी पण्डासमाज ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मन्दिर को पूर्णरुप से बंद कर दिया था । विन्ध्यक्षेत्र में दर्शनार्थियों प्रवेश न करें अपने घरों से ही माँ का ध्यान करें । समाज द्वारा यह भी अपील की गई । अब सारी जिम्मेदारी जिलाप्रशासन और पुलिस के ऊपर है कि मन्दिर बन्द के पश्चात दर्शनार्थियों को विन्ध्याचल में प्रवेश करने से कैसे रोका जाय । बैठक में नगरविधायक , पण्डासमाज के अध्यक्ष , मंत्री के अलावा व्यवस्था प्रमुख गुंजन मिश्र , गौरव पाठक , अवनीश मिश्र , केदारनाथ मिश्र , प्रह्लाद मिश्र समस्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं