मीरजापुर 23 मार्च 2018 (माॅ विन्ध्यवासिनी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे चैत्र नव दिवसीय नवरात्र मेला में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित नमामि गंगे चित्र प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में देवी जागरण व देवी गीतं का भव्य आयोजन किया गया जिसमें जनपद सहित अन्य जिसको सुनने के लिये पूरा पण्डाल लोगों के द्वारा भरा था। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ लोकगायक राजाराम यादव के देवी गीत तदुपरान्त बिरहा गायन से हुये। इसके बाद विन्ध्याचल में पं0 रविशंकर शास्त्री व उनकी टीम के द्वारा एक से एक देवी गीत सुनाकर लोगों को भक्ति रस में सराबोर किया गया। कार्यक्रम में रविशंकर शास्त्री के द्वारा गणेश वन्दना से शुभारम्भ किया गया तथा मैया का द्वार है बडा प्यारा,,,,,,, तथा मै तो हो गया माला-माल आदि देवी सुनाया गया। इसी क्रम में जयपुर से पधारी लोकगायिका गायत्री मोहन के द्वारा कई माॅं गंगा के संरक्षण पर आधारित जागयकता गीत सुनाया गया। उन्होंने सुनाया कि ’’ माता रानी का ध्यान धर लें, काम जब भी कोई कर लें,,, तथा मानो तो मैं गंगा माॅं हूॅ ना मानो तो बहता पानी को बहुत ही खुबसूरत ढंग से सुना कर लोगो की वाहवाही लुटी। इसी क्रम जयपुर के ही श्री मान जी के द्वारा नमामि गंगे, मंगे हर हर गंगे तथा गंगा तेरा पानी निर्मल सहित राजस्थानी गीत से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम की सराहना करते हुये जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे ने सभी अतिथि कलाकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा लोगों की मांग पर एक गीत ’’ इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना,,,, को सुन्दर ढंग से सुनाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, ज्वांइट मजिस्ट््रेट अश्वनी कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।