मिर्जापुर*- विंध्याचल धाम में मंगलवार को अभूतपूर्व भीड़ देखने को मिली, जहां प्रयागराज कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी के अनुसार, धाम में प्रति घंटा औसतन 21 हजार वाहनों का आवागमन दर्ज किया गया। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और आईजी आरपी सिंह स्वयं अपने दल-बल के साथ
मौके पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए न्यू वीआईपी, पुरानी वीआईपी और सदर बाजार मार्ग से दर्शन की व्यवस्था की गई है।देश के विभिन्न हिस्सों से आए भक्तों ने मां विंध्यवासिनी को नारियल, पत्र और पुष्प अर्पित कर मंगल कामना की। राजस्थान से आईं अमिता गुप्ता ने बताया कि वाराणसी दर्शन और प्रयागराज संगम स्नान के बाद वह विंध्याचल पहुंची हैं। उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए योगी सरकार की भी प्रशंसा की। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि सनातन संस्कृति के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। अमिता गुप्ता के अनुसार, पहले जो बच्चे
मंदिर नहीं जाते थे, अब वे भी मंदिर जाने लगे हैं, जो सनातन धर्म के प्रति बढ़ती आस्था का प्रमाण है। प्रशासन का मुख्य ध्यान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा पर है, ताकि वे सकुशल दर्शन-पूजन कर सकें।