*सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस दिनांक-29-09-2018*
शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में *थाना चुनार पुलिस द्वारा 3.2 किलोग्राम नाजायज गाँजे के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार तथा मुकदमें से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कोतवाली शहर, कोतवाली कटरा, थाना विन्ध्याचल व थाना मड़िहान में कुल 14 व्यक्तियों का शान्तिभंग में चालान*
*1-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा 3.2 किलोग्राम नाजायज गाँजे के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक-29.09.2018 को शालिनी पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं मादक पदार्थों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान में प्रभारी चौकी अदलपुरा उ0नि0 मो0 अकरम खाँ मय हमराह थाना चुनार द्वारा मेड़िया घाट से 02 अभियुक्तों क्रमशः *1- रामधनी उर्फ सुत्तन साहनी पुत्र तुलसी साहनी निवासी इश्वरपट्टी थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 1.700 किलोग्राम व 2- कौशल सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी मिसिरपुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को 1.500 किलोग्राम कुल 3.500 किलोग्राम अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना चुनार में क्रमशः मु0अ0सं0-353/18 व 354/18 अन्तर्गत धारा 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। उक्त समस्त कार्यवाही में प्रभारी चौकी अदलपुरा थाना चुनार मो0 अकरम खाँ के साथ उनके हमराह मुख्य आरक्षी रामजी चौबे, आरक्षी पंकज यादव व आरक्षी रामलाल राय शामिल रहे।
*गिरफ्तारी/बरामदगी का विवरणः-*
1-रामधनी उर्फ सुत्तन साहनी पुत्र तुलसी साहनी निवासी इश्वरपट्टी थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
2- कौशल सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी मिसिरपुरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
*विवरण बरामदगीः-*
दोनों अभियुक्तों के पास से क्रमशः 1.700 किग्रा व 1.500 किग्रा कुल 3.500 किलोग्राम अवैध गाँजा
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1-उ0नि0 मो0 अकरम खाँ प्रभारी चौकी अदलपुरा थाना चुनार मीरजापुर।
2-मुख्य आरक्षी रामजी चौबे थाना चुनार मीरजापुर।
3-आरक्षी पंकज यादव थाना चुनार मीरजापुर।
4-आरक्षी रामलाल राय थाना चुनार मीरजापुर।
*2-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन , क्षेत्राधिकारी चुनार व प्रभारी निरीक्षक चुनार के मार्गदर्शन में उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह प्रभारी चौकी कजरहट थाना चुनार मय हमराह अभिमन्यु यादव द्वारा थानें में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-352/18 धारा 504, 506, 427, 332 भा0द0वि0 के *अभियुक्त 1- जयशंकर जायसवाल पुत्र महावीर जायसवाल निवासी जमुई थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 2-किशन जायसवाल पुत्र जयशंकर प्रसाद जायसवाल निवासी जमुई थाना चुनार जनपद मीरजापुर* को पिरल्लीपुर पावर हाऊस के पास से आज दिनाँक-29-09-2018 को गिरफ्तार किया गया।
*3-* *उक्त के अतिरिक्त जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान में कुल 14 लोगों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् हैः-*
*कोतवाली कटरा में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- मोहित गुप्ता पुत्र नन्द लाल निवासी सबरी थाना को0कटरा मीरजापुर।
2- दिलशाद अंसारी पुत्र फहीम अंसारी निवासी निवासी सबरी थाना को0कटरा मीरजापुर।
*कोतवाली देहात में 02 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- मंगरू पुत्र फुलारू सोनी निवासी वीरपुर थाना को0देहात मीरजापुर।
2- सत्यनारायण पुत्र खेदू राम निवासी वीरपुर थाना को0देहात मीरजापुर।
*थाना चील्ह में 03 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- राजू सोनकर पुत्र स्व0गंगा सोनकर निवासी मझगवाँ थाना चील्ह मीरजापुर।
2- सुन्दर सोनकर पुत्र सोती सोनकर निवासी मझगवाँ थाना चील्ह मीरजापुर।
3- विशाल सोनकर पुत्र राजू सोनकर निवासी मझगवाँ थाना चील्ह मीरजापुर।
*थाना कछवाँ में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- राममिलन उर्फ रामा पुत्र श्री मंगल महाराज निवासी गड़ौली थाना कछवाँ मीरजापुर।
*थाना मड़िहान में 06 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- बेचू पुत्र स्व0सौदागर निवासी नदिहार थाना मड़िहान मीरजापुर।
2- रामहुलास पुत्र रामविलास निवासी रामपुर बरहो थाना मड़िहान मीरजापुर।
3- मिन्टू उर्फ पिन्टू पुत्र रामविलास निवासी रामपुर बरहो थाना मड़िहान मीरजापुर।
4- अनिल पुत्र बहादुर साव निवासी बघौरा थाना मड़िहान मीरजापुर।
5- महेन्द्र कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी बघौरा थाना मड़िहान मीरजापुर।
6- मो0हकीम पुत्र मो0अनवर निवासी डड़िया थाना मड़िहान मीरजापुर।