समाचारविभूतियो के जन्म दिन पर साम्प्रदायिक सदभाव के कार्यक्रमो के आयोजन पर...

विभूतियो के जन्म दिन पर साम्प्रदायिक सदभाव के कार्यक्रमो के आयोजन पर चर्चा- मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन

दिनांकः 17 जून, 2017
मीरजापुर-मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में राष्ट्रीय एकीकरण विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओ पर प्रकाश डाला गया। योजनाओ मे प्रमुख रूप से साम्प्रदायिक सदभाव व आपसी भाई चारे पर बढावा दिये जाने पर बल दिया गया अन्तर्जातीय/अन्तधार्मिक विवाह प्रोत्साहन तथा उन्हे रोजगार के लिए लघु उद्योग स्थापना हेतु ब्याज मुक्त ऋृण योजना, गैर सरकारी स्वैच्छित संस्थाओ को अनुदान, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस मनाये जाने तथा कौमी एकता सप्ताह का आयोजन किये जाने, गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, डा0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करना व महान विभूतियो के जन्म दिन पर राष्ट्रीय एकता व साम्प्रदायिक सदभाव के कार्यक्रमो के आयोजन पर चर्चा की गयी।
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने लोगों को मिल जुलकर रहने पर बल देते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव व भाईचारे को बढावा देने से समाज का विकास तेजी से हो सकेगा। उन्होने कहा कि हर नागरिक अपने दायित्वो का निर्वहन करें तो यह प्रशंसनीय होगा। उन्होने इस अवसर पर स्वच्छता मिशन की भी चर्चा करते हुए कहा कि घरो से सडको पर कूडा/ गन्दगी न फेकने के लिए लोगों को जागरूक किया जाये। इसके लिए उन्होने रेजिडेन्ट बेलफेयर सोसाइटी के गठन पर भी बल दिया वही आपसी सौहार्द बनाये रखने के लिए शान्ति समितियो के गठन पर भी बल दिया ताकि जनपद मे एकता एवं सामुदायिक सौहार्द कायम रहे। उन्होने यह भी कहा कि अन्तर्जातीय विवाहो के उपरान्त समाज में ऐसे व्यक्तियो की सुरक्षा एवं उनके रोजगार के लिए बैंको से ऋृण दिलाया जाये तथा विवाह प्रोत्साहन के लिए उन्हे प्रोत्साहित किया जाये।
बैठक मे नगर मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारीगण, जिला पंचायत राज अधिकारी, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी,गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं