समाचारविशिष्ट पहचान पत्र Unique Disability ID बनाये के सम्बन्ध में मांगा...

विशिष्ट पहचान पत्र Unique Disability ID बनाये के सम्बन्ध में मांगा गया आवेदन



भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र Unique Disability ID बनाये के सम्बन्ध में मांगा गया आवेदन

मीरजापुर 12 जुलाई 2022- जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि भारत सरकार द्वारा विगत दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र Unique Disability ID बनाया जा रहा है। यू0डी0आई0डी0 कार्य दिव्यांगजनों के लिए एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र है। दिव्यांगजनों को सभी सरकारी सहायता जैसे दिव्यांगजन पेंशन, रोडवेज पास, रेलवे पास आदि सुविधा इसी कार्य के माध्यम से प्रदान की जायेगी। सभी सरकारी सहायता प्राप्त करने हेतु सभी दिव्यांगजनों को यह कार्ड 30 जुलाई 2022 तक बनवाना अनिवार्य है। दिव्यांगजन गुण्डी0आई0कार्ड बनवाये जाने हेतु दिव्यांगजन अपने समस्त आवश्यक प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, चिकित्सा प्रमाण पत्र मोबाइल नं0 के साथ अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र (सी0एस0सी0) पर जाकर वेब साइटhttp:// www-swavlambancard-gov-in पर अनलाइन आवेदन कराकर अपना विशिष्ट पहचान पत्र ( Unique Disability ID) बनवा सकते हैं। अतएव समस्त दिव्यांगजन एक सप्ताह में यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाने हेतु आन लाईन आवेदन किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। यदि किसी दिव्यांगजन के यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनने में। समस्या आ रही है तो तुरन्त अपने समस्त अभिलेख के साथ हस्ताक्षरी कार्यालय में सम्पर्क डी0आई0डी0 कार्ड बनवाया जाना सुनिश्चित करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं