समाचारविश्व क्षय रोग दिवस को बढ़-चढ़कर मनाया जा रहा है -मुख्य विकास...

विश्व क्षय रोग दिवस को बढ़-चढ़कर मनाया जा रहा है -मुख्य विकास अधिकारी MIRZAPUR

आज पूरे विश्व में छय दिवस मनाया जा रहा है छय दिवस मनाने के पीछे जो मनसा है खासतौर पर मिर्जापुर में उसके पीछे ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरुक करना चाहे रोगों के लक्षणों को लोग जान सके और जल्दी से बीमारी का इलाज पा सके ताकि स्वस्थ समाज की स्थापना हो सके| इस आशय से मिर्जापुर के TV हॉस्पिटल कैंपस में छय दिवस को मनाया गया जिसमें छय अधिकारी के साथ-साथ मिर्जापुर के मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह डॉक्टर नीरज त्रिपाठी के अलावा पूरा स्टाफ मौजूद रहा मरीजो को फल वितरण किया गया एक रैली निकाली गई ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस रोग से होने वाली शारीरिक दुर्बलता व दिक्कतों से बच सकें| छय रोग अधिकारी ने बताया कि सरकार की तरफ से मरीजों को निशुल्क जांच की सुविधा के साथ-साथ दवा उपलब्ध कराई जाती है |यदि कोई मरीज दूरस्थ क्षेत्र से भी आता है तो उसको आने का किराया भी सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जाता है जिस का दर है दो रुपए प्रति किलोमीटर, तो कहीं ना कहीं प्रशासन और सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुविधा उपलब्ध कराएं ताकि वह इस बीमारी से मुक्ति पा सकते हैं|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं