समाचारविश्व टीबी दिवस के अवसर पर सुचिस्मिता मौर्या व डॉ. पंधारी यादव...

विश्व टीबी दिवस के अवसर पर सुचिस्मिता मौर्या व डॉ. पंधारी यादव भी रहे उपस्थित

VIRENDRA GUPTA MIRZAPUR 9453821310-
दिनांक 24 मार्च 2021 को विश्व क्षय रोग दिवस के रूप में मनाये जाने के क्रम में जनपद मीरजापुर के सदर से लेकर अन्य समस्त विकास खंडो अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा निर्धारित दिवस के एक दिन सायंकाल कैंडिल मार्च निकालने हुए 24 मार्च को प्रातः रैली के माध्यम से पूरे जनपद में टीबी के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया, उक्त क्रम में ही मझवां विकास खंड अंतर्गत नगर में विभागीय कर्मचारियों के साथ विद्यालय के बच्चों द्वारा नगर में रैली निकाली गयी, विश्व टीबी दिवस के अवसर पर कछवा क्षेत्र के अंतर्गत क्रिश्चियन हास्पिटल द्वारा क्षेत्रीय विधायिका सुचिस्मिता मौर्या के उपस्थिति में क्षय रोग से पीड़ित तीस लोगों को अपने कर्मचारियों के माध्यम से गोद लेने का सराहनीय कार्य करते हुए मरीजों को खाद्य सामग्री आदि वितरित करके समाज में एक अच्छा संदेश देने का कार्य किया, आयोजित कार्यक्रम में विधायिका द्वारा कहा गया कि टीबी के मरीजों के प्रति हम सभी का कर्तव्य बनता है कि उनकी हर संभव सहयोग करते हुए उन्हें पुनः पूर्ण रूपेण स्वस्थ बनाने में भागीदार बने, साथ ही साथ उनके द्वारा उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया गया कि ऐसे मरीजों के प्रति मैं सदैव सहयोग करने हेतु तत्पर रहूंगी, इसी क्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एल एस मिश्रा द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा उक्त रोगियों को नि:शुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है, साथ ही बताए कि टीबी का कोई भी रोगी पंजीकृत होने के बाद पूरे भारत में कहीं से भी रहकर इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकता है, कार्यक्रम के समापन में छह विभाग के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा विधायिका के साथ साथ, उपस्थित समस्त लोगों का आभार प्रकट करते हुये मरीजों से कहा गया कि, रोग समाप्ति तक नियमित दवा सेवन करने के साथ साथ ध्यान रखे कि अपने घर समाज के अन्य लोग इस रोग से प्रभावित न हो, इसीलिए बोलते, चीखते या खाँसते समय हमेशा मुँह पर रूमाल या गमछा या मास्क प्रयोग करना न भूले, आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर पंधारी यादव, के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग से सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सी बी पटेल, एसटीएस प्रदीप कुमार, एसटीएलएस समरेन्द्र कुमार यादव, अश्विनी द्विवेदी के अलावा क्रिश्चियन हास्पिटल के प्रबंधक शंकर रामचंद्रन व डॉक्टर शेरिंग टेन्जीग, डाॅक्टर रुबेला आदि उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सम्पन्न किये |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं