समाचारविश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन पुरस्कार हेतु करे आनलाइन आवेदन

विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन पुरस्कार हेतु करे आनलाइन आवेदन


मीरजापुर 12 जुलाई 2022- जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष 03 दिसम्बर विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन व्यक्तियों एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संस्थाओं / सेवायोजकों को निम्नलिखित श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने पर राज्य स्तरीय / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। दक्ष दिव्यांग कर्मचारी / स्वनियोजित दिव्यांगजन के लिए राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन हेतु सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता तथा सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेन्ट अधिकारी या एजेंसी के लिए सेवायोजकों को राज्यध्राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के निमित्त कार्यरत सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति तथा सर्वश्रेष्ठ संस्था के लिये राज्य, प्रेरणास्त्रोत हेतु राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार।, दिव्यांगजन के जीवन सुधारने के निमित्त सर्वश्रेष्ठ नवीन अनुसंधान या उत्पाद विकास के लिये राज्य /राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार। दिव्यांगजन हेतु बाधामुक्त वातावरण के सृजन हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन को पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने वाले सर्वश्रेष्ठ जिला के लिए राज्य/राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ सृजनशील दिव्यांग वयस्क व्यक्तियों एवं सर्वश्रेष्ठ बालकध्बालिका हेतु राज्य , राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ बेल प्रेस के लिये राज्य / राष्ट्रीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के लिए सर्वोत्तम अनुकल बेबसाइट हेतु राज्यध्राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिये राज्य ध् राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार, दिव्यांगजन के सशक्तीकरण हेतु कार्यरत अधिकारी कर्मचारी के लिए राज्य / राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कार। राज्य पुरस्कार से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी तथा आवेदन पत्रों के निर्धारित प्रारूप विभाग की वेबसाईट http://uphwd-gov-in पर उपलब्ध है। उन्होने बताया कि आपको कार्यालय में कार्यरत उक्त पुरस्कार हेतु पात्र दिव्यांग व्यक्तियों/दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों / संस्थाओं एवं सेवायोजकों को के आवेदन पत्र की समस्त औपचारिकता पूर्ण कर तीन प्रतियों में अपने स्तर से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही कर आपकी पत्रावली निदेशालय को प्रेषित किया जा सके।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं