समाचारविश्व वेटलैण्ड दिवस 02 फरवरी के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व वेटलैण्ड दिवस 02 फरवरी के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन


विश्व वेटलैण्ड दिवस 02 फरवरी 2022 के अवसर पर मीरजापुर वन प्रभाग की रेंज मीरजापुर , लालगंज , चुनार , विण्ढ़मफाल , पटेहरा , सुकृत , मड़िहान एवं ड्रमण्डगंज में संगोष्ठी , जन – जागरूकता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के कार्यक्रम आयोजित किए गये । मुख्य कार्यक्रम मीरजापुर प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय मीरजापुर वन प्रभाग , मीरजापुर के कार्यालय परिसर स्थित मौलश्री सभागार में पर्यावरण संगोष्ठी एवं पेन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता मे मीरजापुर जनपद के विभिन्न 07 विद्यालयों ( 1- राजकीय इन्टर कालेज मीरजापुर 2- राजस्थान इन्टर कालेज , देवपुरवॉ 3- महर्षि दयानन्द बालिका इन्टर कालेज , मीरजापुर 4 – शिव इन्टर कालेज मीरजापुर 5 माता प्रसाद माता भीख इन्टर कालेज मीरजापुर 6- बी ० एल ० जे ० इन्टर कालेज , मीरजापुर 7- ए 0 एस 0 जुबिली इन्टर कालेज मीरजापुर के छात्रों एवं अध्यापकों सहित लगभग 100 लोगो ने भाग लिया । संगोष्ठी एंव जन जागरूकता के क्रम में मुख्य उद्बोधन प्रभागीय वनाधिकारी पी ० एस ० त्रिपाठी द्वारा दिया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रोमिला , उप प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे रिसोर्स परसन के रूप में पंकज कुमार शुक्ला , उप प्रभागीय वनाधिकारी चुनार ने आर्द्र भूमि ( Wetland ) की महत्व पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम की थीम एवं वेटलैण्ड के महत्व पर छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा प्रकाश डाला गया । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बृजदेव कक्षा 10 राजकीय इन्टर कालेज , मीरजापुर , द्वितीय पुरस्कार कृष्ण कुमार , कक्षा -11 बी ० एल ० जे ० इन्टर कालेज , मीरजापुर एवं तृतीय पुरस्कार राजबाबू , कक्षा 10 राजकीय इन्टर कालेज , मीरजापुर तथा सांत्वना पुरस्कार यथार्थ पाठक , कक्षा 9 माता प्रसाद माता भीख इन्टर कालेज मीरजापुर व शिवजीत प्रजापति कक्षा 10 शिव इन्टर कालेज मीरजापुर प्राप्त किये ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं