मिर्ज़ापुर- मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव में दस जुलाई की रात हरिकीर्तन का आयोजन चल रहा था।रात में खाना खाने के बाद पति आयोजन में शरीक होने चला गया।दो घंटे बाद वापस आया तो घर के अन्दर का नजारा देख भौचक्का रह गया । आपत्तिजनक स्थिति में देख पड़ोसी को पकड़ने की कोशिश करता तब तक आहट लगते ही चढ्ढी पैंट बिस्तर पर छोड़कर भाग निकला।पकड़ने के लिए आरोपी की तरफ लपका तो मौका पाकर भयवस पत्नी अपने बच्चों को छोड़कर रात में गायब हो गयी।पति ने पड़ोसी के खिलाफ मड़िहान थाने में तहरीर देकर दुराचार का केश दर्ज कराया है।आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
होम समाचार