समाचारवीर सुभाष चन्द्र बोस स्काउट दल" के तत्वाधान में नि:शुल्क शरबत वितरण

वीर सुभाष चन्द्र बोस स्काउट दल” के तत्वाधान में नि:शुल्क शरबत वितरण

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल , लोहिया तालाब, मीरजापुर के “वीर सुभाष चन्द्र बोस स्काउट दल” के तत्वाधान में नि:शुल्क शरबत वितरण शिविर का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह ने नि:शुल्क शरबत वितरण कर किया ।

सेवा कार्य के क्रम में डैफोडिलियन स्काउट्स राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाकर पुण्य के भागी बने। सेवा दल में मुख्य रूप से कक्षा 6,7,8 के स्काउट शुभम, प्रत्यूष ,आकाश, आदित्य, कृतीश,शाश्वत पूर्ण तन्मयता के साथ सेवा कार्य किया। प्रिंसिपल कंचन श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को आशीर्वाद के माध्यम से उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम की


सराहना निहारिका , पूजा, फैजल व सभी विद्वान शिक्षक, शिक्षिकाओं ने किया। सेवा कार्य का नेतृत्व राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट शिक्षक संजय कुमार ने किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं