समाचारवृक्षारोपण अभियान के तहत लगाये गये पौधों का भौतिक सत्यापन कराने का...

वृक्षारोपण अभियान के तहत लगाये गये पौधों का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरणीय समिति की बैठक सम्पन्न

मीरजापुर 08 दिसम्बर 2022- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा समिति एवं पर्यावरणीय समिति की बैठककर कराये गये कार्यो एवं आगे कराये जाने वाले कार्यो की समीक्षा की। गंगा समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा घाटो पर होने वाले गंगा आरती का फोटोंग्राफ प्रभागीय वनाधिकारी को भी उपलब्ध करायी जाय। पार्को के सौन्दर्यीकरण के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि गंगा घाटों के किनारे वाले पार्को का सौन्दर्यीकरण कराना सुनिश्चित करें। जिला पर्यावरणीय समिति में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि विभागों द्वारा लगाये गये पौधरोपण का जियो टैगिंग शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि लगाये गये पौधो का भौतिक सत्यापन/क्रास चेकिंग कराते हुये दो दिवस के अन्दर आख्या प्रस्तुत किया जाय। उन्होने कहा कि यह प्रयास किया जाय कि अधिक से अधिक लगाये गये पौधें जीवित रहें। बैठक मंे प्रभागयी वनाधिकारी अरविन्द कुमार के द्वारा अब तक कराये गये कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि लोक निर्माण विभाग कृषि विभाग, प्रदूषण विभाग, पंचायती राज, उद्यान विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा जियो टैगिंग नही किय गया है जिन्हे अविलम्ब जियो टैंगिंग करने का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकरी श्रीलक्ष्मी वीएस, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं