समाचार*वृक्षारोपण कर मनाया 71 वाँ स्वतन्त्रता दिवस*

*वृक्षारोपण कर मनाया 71 वाँ स्वतन्त्रता दिवस*

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय सहित विभिन्न अधिकारीगण द्वारा किया गया वृक्षारोपण❗*
*वृक्षारोपण कर मनाया 71 वाँ स्वतन्त्रता दिवस*
दिनांक-15-08-2017 को देश के 71 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन्स, मीरजापुर व गोपनीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। इसके पश्चात महोदय द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में वृक्षारोपण किया गया तथा वृक्षों को मानव जाति का एक अच्छा मित्र एवं सहयोगी बताते हुये वृक्षों से मानव समाज को होने वाले लाभ एवं उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया। साथ ही आने वाले समय में पर्यावरण असंतुलन से मानव जाति पर आने वाले खतरे से मानव जाति की रक्षा एवं पर्यावरण संतुलन हेतु वृक्षारोपण को आवश्यक बताया गया। इस अवसर पर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, हफीजुर्रहमान, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, बृजेश त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी सदर, संजय सिंह क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया, उक्त वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक इन्द्रनाथ तिवारी, एस0एन0पाठक निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई आदि अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
———————————————————————————-
मिर्ज़ापुर में 15 अगस्त पर समूचे जिले ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी वही तमाम मुख्यालयों में भी ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओ की चर्चा भी हुई । उसी क्रम में कमिशनर कार्यालय (वाणिज्य कर )भरौना में भी श्याम सुंदर पांडे (कमिशनर SIB)के नेतृत्व में झण्डारोहण किया गया ।ध्वजारोहण के वक्त (AC)अखिलेश मिश्रा ,डिप्टी कमिशनर राम अनुज मिश्रा ,(CT)SP वर्मा व् अन्य विभागीय स्टाफ मौजूद रहे ।श्याम सुंदर पांडे ने कहा की हम सभी को स्वतंत्रता दिलाने के पीछे हमारे जाबाज़ ,आदर्शकारी ,वीर सपूतों के आगे हम सब सदैव नतमस्तक है और आज उन्ही की बदौलत हमारा राष्ट्र अपने स्वतंत्र होने के उपलक्ष्य में ख़ुशी का इज़हार कर रहा है ।ध्वजारोहण के पश्चात वाणिज्य कर कार्यालय में 5 दिये जलाकर उन शहीदों को याद किया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं