समाचारजाली हस्ताक्षर वालो का वेतन रोका -मुख्य चिकित्सा अधिकारी

जाली हस्ताक्षर वालो का वेतन रोका -मुख्य चिकित्सा अधिकारी

MIRZAPUR-VIRENDRA GUPTAदिनाँक 13/11/2017 समय 11:00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस.के.उपाध्याय ने पोषण पुनर्वास केंद्र मिर्ज़ापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया ।बताया गया कि निरीक्षण के समय सिर्फ स्टाफ नर्स किरण गुप्ता ही मौजूद थी| मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया की उपस्थित पंजिका में डॉ0 सुनील सिंह चिकित्साधिकारी ,कालिंदी देवी यादव न्यूट्रिनिस्ट एवम राजनाथ पाल की उपस्थिति में जाली हस्ताक्षर बना था ।सन्तोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक इनका वेतन रोक दिया गया है ।
केंद्र में भर्ती मरीजों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें यंहा नियमित भोजन व दूध आदि समय समय पर मिलता है ।दवाई के बारे में स्टाफ नर्स ने बताया कि माइक्रोन्यूट्रिन, पोटेशियम क्लोराइड,विटामिन ए ,व एल्वेंडाजोल जैसी दवाएं मौजूद नही है ।साफ सफाई हेतु भी कुछ कड़े निर्देश दिए गए ।जब डॉ0 सुनील सिंह चिकित्साधिकारी उपस्थित हुए तो उन्हें समस्त व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई तथा यह भी निर्देश दिया गया कि सभी कर्मचारी समय से अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहें ।तथा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह भी निर्देश दिया गया कि डॉ0 सुनील सिंह समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी से मोबाइल पर सम्पर्क कर मरीजों को इस केंद्र पर रेफर कराये जिससे उनका समुचित इलाज समय से किया जा सके|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं