मिर्ज़ापुर जनपद में आज कई जगहों पर तिरंगा फहराया गया वही पुलिस लाइन में भी ६८ वा गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम व सम्मान से मनाया गया | |जनपद मिर्जापुर में पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में दिव्यांगों को आमंत्रित किया गया।
वे पहली पंक्ति में बैठे और खुशी से वह देश भक्ति से आह्लादित दिखे । उन्हें टोपी व बैज लगाकर वह हाथ में तिरंगा देकर सम्मानित किया गया बाद में उन्होंने अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी व उनकी टीम के साथ चाय नाश्ता किया ।यह देख कर सभी के चेहरे खिल उठे| जनपद में जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगों को जबरदस्त तराजहीह दी जा रही है इससे आम जनमानस में प्रसाशन की सराहना करते लोगो को देखा गया |जनपद के आलाधिकारियों का साथ एक कबूतर को भी बड़ा अच्छा लगा जब वो उड़ने के बजाय अधिकारियों के ही पास रहना पसंद करता देखा गया |
सराहनीय/उत्कृष्ट कार्य हेतु कई अधिकारीगण/कर्मचारीगणो को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया | इंतजाम इतना उम्दा रखा गया था की कार्यक्रम में जनपद के तम्माम संभ्रांत लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे थे |वैसे भी समूचा जिला प्रसाशन इस वक्त पुरे फॉर्म में दिख रहा है |दिव्यंगो को न सिर्फ आमन्त्रित किया गया था बल्कि पुरे सम्मान के साथ उनकी आदर पूर्वक उपयुक्त इस्थान भी दिया गया था पुलिस कप्तान के द्वारा सभी के प्रति इतना सहज होना सरल दिखाना चर्चा का विषय रहा |
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में आला अधिकारी -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5