समाचारव्यय रजिस्टर का जाॅंच न कराने पर दो प्रत्याशी पर एफ0आई0आर0 के...

व्यय रजिस्टर का जाॅंच न कराने पर दो प्रत्याशी पर एफ0आई0आर0 के निर्देश-MIRZAPUR

म्ीरजापुर, 01 मार्च, 2017( विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2017 के व्यय किये गये रजिस्टर की द्वितीय जाॅंच आज जिला पंचायत सभागार में व्यय प्रेक्षक अरूणकान्त के द्वारा किया गया। इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक ने बताया कि स्टार प्रचारकों के रैलियों व जुलूस/जनसभाओं की मानीटरिंग स्वयं उनके द्वारा भी किया जा रहा है। अतएवं सभी प्रत्याशी अपना व्यय सही तरीके प्रतिदिन व्यय रजिस्टर पर दर्ज करें तथा निर्धारित जाॅंच की तिथि पर उपस्थित होकर रजिस्टर की जाॅंच कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि व्यय रजिस्टर की जाॅंच कराने वाले प्रत्याशियों पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर आयोग को अवगत करा दिया जायेगा।
प्रत्याशियों के द्वारा कराये गये जाॅंच के बाद मुख्य कोषाधिकारी अमर सिंह ने बताया विधान सभा मीरजापुर के प्रत्यशी शशि प्रकाश पाण्डेय व मझंवा विधान सभा के प्रत्याशी अरविन्द कुमार के द्वारा प्रथम व द्वितीय जाॅंच के दौरान रजिस्टर जाॅंच कराने के लिये अनुपस्थित रहने पर नोटिश भेजते हुये सम्बंधित विधान सभा के रिटर्निंग आफिसर को निर्देशित किया गया कि इन दोनों प्रत्याशियों पर एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर निमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करायें। उन्होंने बताया कि विधान सभा मीरजापुर के प्रत्याशियों के जाॅंच के दौरान द्वितीय जाॅंच के बाद पाया गया कि मीरजापुर विधान सभा के अन्तर्गत अभी तक बहुजन समाज के प्रत्याशी मो0 परवेज खाॅंन के द्वारा स्0 10,82,526 तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रत्नाकर मिश्र के द्वारा रू0 6,54,238 तथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चैरसिया के द्वारा रू0 6,08, 565 व्यय किया गया है। इसी प्रकार विधान सभा छानवे में सपा प्रत्याशी भाई लाल कोल के द्वारा रू0 6,80,785, बी0एस0पी0 प्रत्याशी धनेश्वर के द्वारा रू0 6,79,605 तथा राहुल प्रकाश के द्वारा रू0 4,16,480 व्यय किया गया। विधान सभा मझंवा में बी0जे0पी0 के सुचिश्मिता मौर्य के द्वारा 3,84,303, बी0एस0पी0 के रमेश बिन्द के द्वारा 3,70,429 तथा निर्दल प्रत्याशी बबऊ सि ंके द्वारा रू0 3,63,024 व्यय किया गया।ं चुनार विधान सभा से भाजपा रू0 6,50,074, सपा से जगदम्बा सिंह पटले रू0 5,25,482 तथा बी0एस0पी0 के अनमोल सिंह के द्वारा रू0 5,22,800 तथा विधान सभा मडिहान में कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के द्वारा रू0 9,87,135, बसपा से अवधेश कुमार सिंह रू0 6,42,267 तथा भजपा के रमाशंकर सिह के द्वारा रू0 5,43,648 व्यय दिखाया गया है। मुख्य कोषिकारी/ व्यय लखा प्रभारी अमर सिंह ने सभी प्रत्याशियों से कहा कि वे अगली जाॅंच 05 मार्च, 2017 को जिला पंचायत सभागार में उपस्थित होकर अपने निर्वाचन व्यय रजिस्टर की जाॅंच अवश्य करा लें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं