समाचारव्यापारियों में सुरक्षा का एहसास जगाने हेतु किया गया फ्लैग मार्च —...

व्यापारियों में सुरक्षा का एहसास जगाने हेतु किया गया फ्लैग मार्च — मिर्जापुर



*आगामी पर्व दीपावली एवं धनतेरस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में भारी संख्या पुलिस व पीएसी बल के साथ आम जनमानस व सर्राफा व्यापारियों में सुरक्षा का एहसास जगाने हेतु किया गया फ्लैग मार्च —*
आज दिनांक 02.11.2021 को आगामी पर्व दीपावली व धनतेरस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के नेतृत्व में शहर क्षेत्र में भारी पुलिस व पीएसी बल के साथ शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने के दृष्टिगत आम जनमानस व सर्राफा व्यापारियों में सुरक्षा का एहसास जगाने हेतु फ्लैग मार्च किया गया । उक्त फ्लैग मार्च का आरम्भ संकटमोचन से किया गया जो शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके वासलीगंज, गिरधर चौराहा, पेहटी चौराहा,तुलसी चौक, बीएलजे कॉलेज रोड़, गुरहटी चौराहा, कटरा होते हुए त्रिमुहानी पर पहुंचकर समाप्त किया गया और आगामी पर्व दीपावली सहित अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए लगातार जनपद के समस्त थाना क्षेत्रो में फ्लैग मार्च किया जा रहा है । इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग करते हुए तथा स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर त्यौहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गयी, असामाजिक तत्वों में डर पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च किया गया । *फ्लैग मार्च के दौरान एक छोटी बालिका के भीड़ में गुम हो जाने की सूचना पुलिस को बालिका की मां द्वारा दी गई, जिसपर पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए बालिका को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सुपुर्द किया गया । बालिका को सकुशल पाकर मां द्वारा मीरजापुर पुलिस को धन्यवाद देते हुए पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गई ।*
उक्त फ्लैग मार्च के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा, सम्बन्धित चौकी प्रभारीगण, पुलिस व पीएसी बल, रिक्रूट आरक्षीगण सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं