मड़िहान
मड़िहान थाना क्षेत्र के हिनौता नहर पर रविवार की रात आठ बजे अज्ञात वाईक सवार बदमाशों ने डीसीएम को ओबरटेक कर रोक लिया।जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक वाईक सवार बदमाशो ने डीसीएम से निचे उतार कर चालक की पिटाई करने लगे। भागने की कोशिश कर रहे व्यापारी को भी पकड़ कर पीटने लगे।गेहू खरीदने के लिए जा रहा व्यापारी के पास रखा रुपये लूटकर बदमाश वाईक से भाग निकले।सौ नंबर की सुचना पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मड़िहान थाना क्षेत्र के सितलगढ़ गांव निवासी बनारसी पटेल ने
चुनार थाना क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी व्यापारी-रामप्रताप पुत्र मुसई को गेहू बेचने के लिए बुलाया था।व्यापारी चुनार से अपने डीसीएम से चालक दीपू पुत्र सोहन खारिया थाना अहरौरा के साथ सितलगढ़ के लिए हिनौता नहर से जा रहा था।चौबेपुर माइनर के पास पंहुचा ही था कि पीछे से वाईक सवार बदमाशों ने डीसीएम चालक को रोक लिया।