समाचारशत-प्रतिशत पोस्टल मतदान के लिये सभी अधिकारी सहयोग प्रदान करें- कंचन वर्मा

शत-प्रतिशत पोस्टल मतदान के लिये सभी अधिकारी सहयोग प्रदान करें- कंचन वर्मा

शत-प्रतिशत हो पोस्टल मतदान-
अधिकारियों को दिया निर्देश
मीरजापुर- 31 जनवरी, 2017( जिला निर्वाचन अधिकारी कंचन वर्मा की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने सभी कार्यालयाध्क्षों/विभागाध्यक्षों की बैठक कर निर्वाचन ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पोस्टल मतदान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 8 मार्च, 2017 को जनपद में होने वाले निर्वाचन ड्यूटी में जिस भी कर्मचारी व अधिकारी की ड्यूटी लगी है वे पोस्टल मतदान के हकदार होगें। उन्होंने सभी अधिकारियों पोस्टल मतदान के लिये प्रारूप-12 उपलब्ध कराया तथा कहा कि प्रारूप-12 को ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से भरवाकर एन0आई0सी0 कलेेक्ट्रेट में 13 जनवरी, 2017 के पूर्व जमा कर दें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक तीन दिन पर इसकी समीक्षा की जायेगी यदि निर्धारित तिथि पर किसी विभाग द्वारा जमा नहीं किया जायेगा तो उसके विरूद्ध कार्यवाही भी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पोस्टल मतदान प्रेक्षक, जिलाधिकारी सहित सभी ड्यूटीरत अधिकारी/कर्मचारी को करना होगा। उन्होंने शत-प्रतिशत पोस्टल मतदान के लिये सभी अधिकारी सहयोग प्रदान करें। उन्होंने इसके लिये सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी वाहन चालक, क्लीनरों की सूची तैयार कर आवश्यकतानुसार प्रारूप-12 की मांग कर लें। इसी प्रकार सभी होमगार्ड व पुलिस के जवानों का भी पोस्टल मतदान हेतु प्रारूप-12 भरकर निर्धारित पर एन0आई0सी0 में उपलब्ध करवाना सम्बंधित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने पोस्टल मतदान के बारे में विस्तृत जानकारी देते प्रारूप 12, प्रारूप 13 बी व प्रारूप 13 सी, पोस्टल बैलेट तथा मतदान देने व उसे लिफाफे में बन्द करने की प्रक्रिया के बारे में विधिवत जानकारी दी। सी0डी0ओ0 ने कहा कि सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपने साथ चलने वाले चलको व अर्दली से फार्म-12 भरवाकर जमा करा दें ताकि उन्हें पोस्टल मतदान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि अन्तिम प्रशिक्षण के दिन कर्मचारी व अधिकारी पोस्टल मतदान प्रशिक्षण स्थ्ल पर कराया जायेगा, इसके लिये प्रत्येक तहसीलवार दो-दो स्टाल बनाया जायेगा, जिसमें वे मतदान कर सकेगें। पोस्टल मतदान करने के लिये कर्मचारी व अधिकारी अपने साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य रखगें जो मतदान के समय ए0आर0ओ0 को दिखाना होगा।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी विजय बहादुर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी बी0वी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश, एस0ओ0सी0 चकबन्दी, उप जिलाधिकारी सदर जी0सी0राम, चुनार डा0अविनाश त्रिपाठी, सहित सभी रिटर्निंग आफिसर, अधिशासी अभियन्ता समाज कल्याण निर्माण निगम डी0एन0सिंह, सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल के अलावा सभी खण्ड विकास अधिकारी व जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं