शबरी रेलवे क्रॉसिंग के पास 45 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने किया बरामद, मिर्जापुर

90

*आज दिनांक 13.03.2021 को समय लगभग 09.30 बजे थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र अंतर्गत सबरी साई गार्डन रेलवे लाइन के पास एक घुमन्तु (मानसिक रुप से कमजोर) अज्ञात महिला का शव उम्र लगभग -45 वर्ष मिलने की सूचना पर, थाना प्रभारी को0 कटरा मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्थ का प्रयास कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*