समाचारशराब की तस्करी का पर्दाफाश तस्कर गिरफ्तार-MIRZAPUR

शराब की तस्करी का पर्दाफाश तस्कर गिरफ्तार-MIRZAPUR

9453821310- शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये गये अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अजय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी चुनार सुधीर कुमार के पर्यवेक्षण में दिनाँक-09-10-2018 को SHO बृजेश सिंह मय हमराह कर्मचारीगण के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर होकर नरायनपुर तिराहे मौजूद था कि वहीं पर चौकी प्रभारी SI ज्ञानेन्द्र सिंह मय हमराहियान के मिले व उसी समय स्वाट टीम प्रभारी SI रामस्वरूप वर्मा मय हमराहियान के नरायनपुर तिराहा पर आ गये। मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक ट्रक अवैध शराब लदी है जो चुनार मीरजापुर के तरफ से बिहार की तरफ जाने वाली है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पूरी पुलिस टीम व स्वाट टीम को अवगत कराते हुये शेरपुर चौराहा पर समय लगभग 21.30 बजे एक ट्रक गाड़ी नं0-JK 02 X 0236 से 650 पेटी अवैध शराब के साथ 01 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-300/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया।
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग हरियाणा स्थित रोहताश बाईपास पर शराब भरी ट्रक अज्ञात ड्राइव द्वारा लाकर दे दिया जाता है तथा खाली ट्रक वही ड्राइवर ले जाता है, हमें बताया जाता है कि बिहार बार्डर (नौबतपुर) पर दूसरे ट्रक ड्राईवर को देना है। मालिक के संबंध में पूछने पर बताया कि मालिक को हम लोग कभी नहीं देखे हैं न जानते हैं केवल मोबाइल पर बात होती है। हम लोग बिहार ट्रक लेकर डिलीवरी करने जा रहे थे। छिपाव के तरीके के बारे में पूछा गया तो अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग शराब ट्रक में रखकर उसे आलू की बोरी से छिपा देते हैं। अभियुक्त
1- राजन पुत्र गुरुदेव सिंह नि0-वार्ड नम्बर-01 सिम्बल कैम्प आर0एस0पुरा थाना मीरनसाहेब जनपद जम्मू, जम्मू कश्मीर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं