समाचारशराब पीकर ड्राईविंग के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया-MIRZAPUR

शराब पीकर ड्राईविंग के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया-MIRZAPUR

आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में दि0-19/07/2017 को जनपद मीरजापुर में रांग साईड पार्किंग/ड्राईविंग, बिना हेलमेट/सीट बेल्ट, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, अवैध काली फिल्म, अवैध हूटर, अवैध लाल-नीली बत्ती, शराब पीकर ड्राईविंग के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान में यातायात पुलिस/जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न यातायात अपराधों के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही का थानावार विवरण निम्नवत् है–
*1-कोतवाली शहर में 50 वाहनों का चालान व 04 वाहनों से 1400.00 रूपये समन शुल्क,*
*2-कोतवाली कटरा में 56 वाहनों का चालान,*
*3-थाना विन्ध्याचल में 10 वाहनों का चालान,*
*4-कोतवाली देहात में 31 वाहनों का चालान,*
*5-थाना चील्ह में 22 वाहनों का चालान व 02 वाहनों से 1000.00 रूपये समन शुल्क,*
*6-थाना कछवां में 16 वाहनों का चालान,*
*7-थाना पड़री में 19 वाहनों का चालान,*
*8-थाना लालगंज में 10 वाहनों का चालान व 01 वाहन से 600.00 रूपये समन शुल्क,*
*9-थाना हलिया में 05 वाहनों का चालान व 05 वाहनों से 500.00 रूपये समन शुल्क,*
*10-थाना जिगना में 11 वाहनों से 2700.00 रूपये समन शुल्क,*
*11-थाना चुनार में 32 वाहनों का चालान व 04 वाहनों से 1400.00 रूपये समन शुल्क,*
*12-थाना अदलहाट में 06 वाहनों का चालान,*
*13-थाना जमालपुर में 27 वाहनों का चालान व 06 वाहनों से 1600.00 रूपये समन शुल्क,*
*14-थाना अहरौरा में 22 वाहनों का चालान व 03 वाहन से 1100.00 रूपये समन शुल्क,*
*15-थाना मड़िहान में 16 वाहनों का चालान,*
*16-यातायात पुलिस द्वारा 16 वाहनों का चालान व 21 वाहनों से 30000.00 रूपये समन शुल्क,*
इस प्रकार जनपद मीरजापुर में उक्त चलाये गये अभियान में कृत कार्यवाही का सम्पूर्ण योग-कुल चालान वाहनों की संख्या – 338, वसूले गये समन शुल्क की कुल धनराशि – 40300.00 रूपये 57 वाहनों से

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं