समाचारशरारती तत्वों से निपटने के लिए आला अधिकारी सड़कों पर -MIRZAPUR

शरारती तत्वों से निपटने के लिए आला अधिकारी सड़कों पर -MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से पुलिस बल के साथ दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर शान्ति/ सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु शहर क्षेत्र में किया गया पैदल मार्च*

आज दिनांक 13.11.2020 को सायंकाल जनपद में दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने व गाइड लाइन के पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु एवं असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने तथा सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से भारी संख्या में पुलिस व पीएसी बल के साथ पैदल मार्च शहर क्षेत्र के संकट मोचन से प्रारंभ कर वासलीगंज,घण्टाघर सहित सम्पूर्ण सहित शहर क्षेत्र में किया इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने व शान्ति / कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गयी उक्त पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नगर,थाना प्रभारी कोतवाली शहर, पुलिस बल/ पीएसी व पुलिस कार्यालय का पुलिस बल सम्मिलित रहा। इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी/ थानाध्यक्ष व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल मार्च किया जा रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं