समाचारशस्त्र संचालन टेस्ट डगमगपुर बडगवां स्थित फायर रेंज पर किया गया--MIRZAPUR

शस्त्र संचालन टेस्ट डगमगपुर बडगवां स्थित फायर रेंज पर किया गया–MIRZAPUR

मिर्जापुर पुलिस – पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के निर्देशन में आज दिनांक 18-12-2016 को नवीनीकरण के लंबित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु शस्त्र संचालन टेस्ट डगमगपुर बडगवां स्थित फायर रेंज पर किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा के विशेष हिदायत दी । किसी को कोई समस्या न हो और आवेदकों का टेस्ट सही प्रकार से हो इसके लिए नवीन टारगेट लगाए गए थे। इस टेस्ट मे 190 नवीनीकरण के आवेदक थे।इसके अलावा पुलिस अधीक्षक के विशेष मांग पर एक डॉक्टर व मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद रहे। पुलिस की तरफ से प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइंस इंद्रनाथ तिवारी मिर्जापुर मौजूद रहे ।इस प्रकार आवेदकों को कोई असुविधा नहीं हुई। संचालन पूर्ण कर लिया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं