शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पसरसट्टा बाजार में रस्तोगी प्रिंटर के यहां भयानक आग लगने से लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि आग अत्यंत विकराल रूप ले रहा था कि तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया ।आग लगने से आसपास के दुकानदारों और मकानों में रहने वाले लोगों में हड़कंप देखा गया ।स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते भयावह मामला होने से इलाके के लोग बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक इनवर्टर के ब्लास्ट होने से चिंगारी के माध्यम से ऊपरी मंजिल पर गोदाम में रखा सामग्री जलने लगा जैसे लोगों को धुंए की आहट मिली लोग सकते में आ गए और सतर्कता दिखाते हुए भयानक त्रासदी को रोक लिया।बताया गया है कि जहां पर आग लगा है उनके यहां प्रिंटिंग का काम होता है अंदर कोचिंग भी संचालित होता है।
शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पसरत्ता बाजार में रस्तोगी जी के यहां लगी भयानक आग ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5