समाचारशहर कोतवाल व लालगंज पुलिस की दिनभर कार्रवाई का लेखा-जोखा ,मिर्जापुर

शहर कोतवाल व लालगंज पुलिस की दिनभर कार्रवाई का लेखा-जोखा ,मिर्जापुर



*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 03.01.2023 को उ0नि0 भरतलाल पाण्डेय चौकी प्रभारी कचहरी पुलिस टीम द्वारा वारण्टी अभिषेक दुबे पुत्र स्व0 चन्द्रशेखर आजाद निवासी ब्रह्मपुरी कजरहवा पोखरा थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उसके घऱ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः03.01.2023 को उ0नि0 धनन्जय सिंह चौकी प्रभारी लहंगपुर मय पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तों 1. सेवालाला पुत्र स्व0 भग्गूराम 2. ललई पुत्र स्व0 विश्वनाथ निवासीगण पगार थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को 10-10 लीटर(कुल 20 लीटर) अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।
*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0 देहात-02
थाना कछवां -04
थाना हलिया-04
थाना जिगना-04

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं