*विद्या संस्कार पब्लिक में 26/11 हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि।*
अदलहाट(मिर्जापुर)
विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला अदलहाट में मंगलवार को स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर मुंबई में 26/11 को हुए हमले में शहीद जवानों को बच्चों एवं शिक्षकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने बच्चों को मुंबई हमले के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
चेयरमैन डॉ0 नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि मुंबई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों के बलिदान एवं निर्दोष नागरिकों की मौत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हमारे देश के बीर जवानों ने देश की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए हमेशा अपनी वीरता का परिचय दिया है।इस अवसर पर राष्ट्रगान के साथ बच्चों को राष्ट्रवाद के प्रति शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्य शैलेश कुमार पांडेय,निशा सिंह, दीपिका श्रीवास्तव,अंशु राय, प्रवीण सिंह,आलोक सिंह आदि रहे।