मिर्जापुर जीआरपी पुलिस ने शातिर चोरों को रंगे हाथ चोरी करने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है बबलू श्रीवास्तव शाहगंज रोड नदीहार थाना मड़िहान जिला मिर्जापुर व सुनील धरीकार लहंगपुर थाना लालगंज जिला मिर्जापुर के बताए गए ।पुलिस ने बताया कि इन दोनों का पुरानी आपराधिक इतिहास का भी जांच किया गया जिसमें विभिन्न धारा में कई मामलों में इन दोनों अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा पंजीकृत हो चुका है ।गैंगस्टर एक्ट से लेकर नशीली सामग्रियों तक की धाराओं से इनकी हिस्ट्रीशीट रंगी पड़ी है ।केदारनाथ मोर्या थानाध्यक्ष जीआरपी मिर्जापुर में चोपन चौकी प्रभारी वह अपनी टीम के साथ मिर्जापुर प्लेटफॉर्म नंबर 4 के स्लोपिंग ओवर ब्रिज के नीचे से इन दोनों को नशीली दवा व चोरी करने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया।
शातिर चोरों को रंगे हाथ चोरी करने के उपकरण के साथ गिरफ्तार -जीआरपी पुलिस
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5