समाचारशातिर जुआरियों का गैंग मय सदस्यों सहित गिरफ्तार

शातिर जुआरियों का गैंग मय सदस्यों सहित गिरफ्तार


*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 16.10.2021
*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 05 शातिर जुआरियों का गैंग मय सदस्यों सहित गिरफ्तार, कब्जे से ₹ 25 हजार व 06 अदद मोबाइल बरामद—*
जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में अपराध की रोकथाम, अपराधियों एवं जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.10.2021 को प्रभारी निरीक्षक को0कटरा स्वामीनाथ प्रसाद मय हमराह क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन पानी टंकी के पास से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों 1. आरिफ खां थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर, 2. प्रियंक जायसवल, 3. कमाल अहमद थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर, 4. शालू गुप्ता, 5. दीपक तिवारी थाना कटरा मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से मालफड़ से ₹ 23,250.00/- व जामा तलाशी से ₹ 1750.00/- कुल ₹ 25,000.00/- सहित 06 अदद मोबाइल बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

**
दिनांक 16.10.2021 को समय 00.55 बजे, स्थान – रेलवे स्टेशन पानी टंकी के पास से ।
*विवरण बरामदगी—*
1- मालफड़ व जामातलाशी से कुल ₹ 25,000.00/-
2- 06 अदद मोबाइल ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम -*
1. प्रभारी निरीक्षक स्वामीनाथ प्रसाद थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
2. व0उ0नि0 संजय सिंह थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
3. उ0नि0 संजय यादव चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
4. उ0नि0 हरिकेश राम आजाद चौकी प्रभारी डंकीनगंज थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
5. का0 धीरेन्द्र चौहान थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
6. का0 सूरज उपाध्याय थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
7. का0 नीरज शर्मा थाना को0 कटरा मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं