समाचारशादी का अभी मेहंदी भी नहीं छूटा था की जिंदगी का सफर...

शादी का अभी मेहंदी भी नहीं छूटा था की जिंदगी का सफर समाप्त हो गया-VIRENDRA GUPTA

शादी के एक हफ्ता भी नहीं बीता की खुशियां मातम में बदल गयी | मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के सुरेकापुरम कॉलोनी निवासी विवेक अग्रवाल की शादी दिनांक 29 मई 2019 को बड़े ही धूमधाम से रिद्धि-सिद्धि बैंकट हॉल में नेहा अग्रवाल के साथ संपन्न हुआ था जिसमें सैकड़ों की संख्या में सज धज के घराती एवं बराती सम्मिलित हुए थे |दिनांक 3 ,6 ,2019 का सुबह भयानक त्रासदी लेकर आया की पूरे परिवार के ऊपर पहाड़ टूट कर कहर बरपा |शादी का अभी मेहंदी भी नहीं छूटा था की जिंदगी का सफर समाप्त हो गया | सात फेरो के बंधन के वक्त जो अग्नि को साक्षी माना गया था वही अग्नी (चिता )के विकराल रूप ने विवेक को हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन कर दिया| जिस नवयुवक की शादी हुई थी करंट की चपेट में आने से मौत हो जाने के बाद जहां पूरा घर परिवार स्तब्ध है तो वही इलाके के लोग और पूरा जिला जिसने भी सुना अवाक रह गया | शादी के दिन मिले तमाम बधाइयां एवं शुभकामनाएं धरी की धरी रह गयी | इस घटना के बाद वर-वधू पक्ष के पैरों तले मानो जमीन खिसक गया ,आसमान फट गए पूरी जिंदगी मानो बिखर सी गई |घर का इकलौता चिराग की शादी बड़ी धूमधाम से घर के लोगों ने मेहमानों के साथ मनाया और सजाया था |इसके बाद ऐसी हृदय विदारक घटना सभी की आंखों में आंसू ला दिए जिसने सुना उसका दिल पसीज गया चारों तरफ बस यही चर्चा है की भगवान तूने क्या किया,क्यों किया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं