समाचारशादी का झांसा देकर ठगी करने वाले पकड़े गए, मिर्जापुर

शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले पकड़े गए, मिर्जापुर

*1. थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा षडयंत्र के तहत शादी के रिश्ता के लिये बुलाकर मारपीट व ठगी करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.03.2024 को वादी जगतराम पुत्र स्व0 कल्लू निवासी अतरौली घगऊवा, जरिया जनपद हमीरपुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी को शादी के रिश्ता के लिये धोखे से बुलाकर मारपीट करने व पैसे की मांग करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-45/2024 धारा 147,420,384,323,504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । इसी क्रम में दिनांकः 20.03.2024 को वादी रामनरायण अग्रवाल पुत्र श्यामचरण अग्रवाल निवासी मोठ, मोठ जनपद झांसी द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी को शादी के रिश्ता के लिये धोखे से बुलाकर मारपीट करने व पैसे की मांग करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-46/2024 धारा 147,420,386,323,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना राजगढ़ को उक्त दोनों अभियोगो से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 21.05.2024 को उप निरीक्षक राम किशोर मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना राजगढ़ क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित अभियुक्त रूक्मीना पत्नी पप्पू निवासिनी ग्राम भवानीपुर थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को मु0अ0सं0 45/2024 धारा 147,323,504,385,420,120बी भादवि व मु0अ0सं0- 46/2024 धारा 147,323,386,506,420,120बी भादवि में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 21.05.2024 को उप निरीक्षक आनन्द शंकर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी देवमणि पुत्र रामाबिन्द निवासी कलना महरवार थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-03
थाना विन्ध्याचल-01
थाना पड़री-03
थाना जिगना-02
थाना सन्तनगर-04
थाना चुनार-02
थाना राजगढ़-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं