समाचारशादी के नाम पर राजस्थानी युवक हुआ ठगी का शिकार -MIRZAPUR

शादी के नाम पर राजस्थानी युवक हुआ ठगी का शिकार -MIRZAPUR


VIRENDRA GUPTA 9453821310- मिर्जापुर,
राजस्थान के नागौर के रहने वाले केसाराम के साथ शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया।बताते चलें केसाराम पुत्र कुसाराम निवासी राजस्थान नागौर का रहने वाला है जिसे मिर्जापुर निवासी ने शादी करवाने के नाम पर ₹190000 की ठगी करते हुए शादी का झांसा दिया। केसाराम ने बताया की उसकी फोन पर बात हुई कि हम तुम्हारी शादी करा देंगे हमने तुम्हारे लिए सुनीता नाम की लड़की देख रखी है शादी हम मंदिर में करवा देंगे उसके लिए तुम हमें ₹190000 दे दो। प्रार्थी ने उस पर विश्वास करके पैसा दे दिया प्रार्थी से कहा गया कि अब तुम मड़िहान थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले राजगढ़ इस्थित मंदिर में इंतजार करो हम वहां पहुंचकर तुम्हारी शादी कराएंगे और प्रार्थी वहां इंतजार करता रहा लेकिन कोई नहीं आया जब उसने उसी के फोन पर कॉल किया तो गंदी गंदी गालियां देते हुए वापस चले जाने के लिए कहा गया ।अब प्रार्थी केसाराम ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित केसाराम ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर मांग किया है कि ठगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि अन्य कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार ना हो सके। केसाराम के मुताबिक राजस्थान से सड़क के रास्ते टैक्सी से मिर्जापुर पहुंचा था। संगमरमर कारोबारी केसाराम मिर्जापुर पहुंचने के बाद पप्पू सोनकर नामक व्यक्ति के संपर्क के माध्यम से पप्पू की इनोवा गाड़ी नंबर यूपी 65 ah3 888 पर बैठा कर उसको राजगढ़ ले जाया गया जहां रुपया ले लेने के बाद उसको मिर्जापुर छोड़ देने की धमकी दी गई। केसाराम का आरोप है कि इस षड्यंत्र में जीतेंद्र नामक युवक भी शामिल था।पीड़ित ने बताया कि कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला पप्पू के खिलाफ कटरा कोतवाली में तहरीर दिया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं