समाचारशादी से लौट रहे महिला के साथ जेवर और नगदी की लूट...

शादी से लौट रहे महिला के साथ जेवर और नगदी की लूट कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश

*थाना पड़री अन्तर्गत कोटवां ओवर ब्रिज पर कार सवार से लूट की घटना का 36 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार, शत-प्रतिशत लूट के माल के साथ घटना में प्रयुक्त तमंचा व वाहन बरामद—*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री व स्वाट/एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना का पर्दाफाश करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का माल तथा घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि वैगनार कार से वादी प्रवीण कुमार वर्मा अपने पत्नी, मां व बहन के साथ जनपद चन्दौली के धानापुर तोरवां से शादी समारोह से वापस अपने घर आ रहा थे कि समय करीब 19.00 बजे थाना पड़री अन्तर्गत कोटवां ओवर ब्रिज पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा ओवरटेक कर असलहा दिखाकर वादी की पत्नी, मां व बहन के गहने व बैग छीनकर भाग गये । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पड़री पर मु0अ0सं0 66/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत कर पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपाधीक्षक सदर के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था । थाना पड़री पर पंजीकृत उक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 29/05/22 को थाना पड़री व स्वाट/एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अभिलेखीय एवं धरातलीय साक्ष्य के आधार पर आर.सी नगर पुल के पास से सेट्रो कार तथा पीछे आ रही काले रंग की सुपर स्प्लेण्डर सवार तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया । पूछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपना नाम पता 1-सुभ्रत गुप्ता पुत्र स्व0 अशोक गुप्ता नि0 गोसाई तलाब लाल डिग्गी थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर,2- प्रवीण कुमार जायसवाल उर्फ पिकू पुत्र प्रमोद कुमार जायसवाल नि0 बल्ली का अड्डा थाना को0कटरा मीरजापुर, 3-आकाश पुत्र स्व0 रमेश सैनी नि0 लालडिग्गी पूरी कटरा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर बताया तथा घटना को कारित करना स्वीकार किया । अभियुक्त सुभ्रत गुप्ता उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस व पीली धातु के जेवरात, अभियुक्त प्रवीण कुमार जायसवाल उपरोक्त के कब्जे से पीली धातु के जेवरात व लूट के ₹ 3700.00 तथा अभियुक्त आकाश उपरोक्त के कब्जे से एक अदद 12 बोर तमंचा मय 02 अदद जिंदा कारतूस व पीली धातु के जेवर बरामद हुए । उक्त बरामदगी के आधार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग मे धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी तथा बरामद उपरोक्त 02 अदद अवैध तमंचे के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-70/22 व 71/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*विवरण पूछताछ –*
पूछताछ में अभियुक्त कार चालक प्रवीण कुमार जायसवाल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह महिलाओं को काफी आभूषण पहनें हुए देख लालच में आ गया तथा उसके अपने दोस्त आकाश सोनी व सुब्रत गुप्ता उपरोक्त के साथ मिलकर लूट की योजना बनायी कि जब वह चन्दौली से चलेगा तो व्हाट्सएप्प पर मैसेज कर सूचना देगा । इस तरह से तीनों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से उक्त घटना को अंजाम दिया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —*
1. सुभ्रत गुप्ता पुत्र स्व0 अशोक गुप्ता नि0 गोसाई तलाब लाल डिग्गी थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।
2. प्रवीण कुमार जायसवाल उर्फ पिकू पुत्र प्रमोद कुमार जायसवाल नि0 बल्ली का अड्डा थाना को0कटरा मीरजापुर ।
3. आकाश पुत्र स्व0 रमेश सैनी नि0 लालडिग्गी पूरी कटरा थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
*विवरण बरामदगी —*
1- लूट के जेवरात कीमत करीब ₹ 10 लाख .
2- दो अदद अवैध तमंचा मय 04 अदद जिंदा कारतूस(अभियुक्त सुभ्रत व आकाश के कब्जे से)
3- लूट के माल को ठिकाने लगाने में प्रयुक्त सेन्ट्रो कार UP63 H8365 व घटना कारित करने में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंण्डर मोटरसाइकिल नं UP63 AQ5801.
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय—*
आर.सी. नगर पुल के पास से, दिनांक 29.05.2022 को समय 14.00 बजे ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—*
थाना पड़री स्वाट/एसओजी टीम
1-उ0नि0 माधव सिंह(थानाध्यक्ष)
2-उ0नि0 रविकान्त मिश्र
3-उ0नि0 आशुतोष सिंह
4-का0 हरेराम यादव
5-का0 देवेन्द्र यादव
1-निरी0 सतेन्द्र यादव (प्रभारी एसओजी टीम)
2-उ0नि0 राजेश चौबे (प्रभारी स्वाट टीम)
3-हे0का0 बृजेश सिंह
4-हे0का0 वीरेन्द्र सरोज
5-हे0का0 राज सिंह राणा
6-का0 संदीप राय
7-का0चालक सर्वजीत सिंह
8-का0 मनीष सिंह
9-का0 नितिल सिंह
*नोट—*पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के अथक प्रयास तथा पुलिस टीम द्वारा किये गये शीघ्र अनावरण पर उत्साहवर्धन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल, परिक्षेत्र मीरजापुर द्वारा ₹ 50,000 /- (पचास हजार रूपया) पुरस्कार की घोषणा की गयी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं