समाचारशारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल "खोया-पाया केन्द्र" द्वारा कुल 28 लोगों को उनके...

शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल “खोया-पाया केन्द्र” द्वारा कुल 28 लोगों को उनके परिवार से मिलाया गया

दिनांक 29.09.2019 से प्रारम्भ शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल-2019 के दौरान बिछड़े लोगों को अपने परिवार से मिलाये जाने के उद्देश्य से बनाया गया खोया-पाया केन्द्र अपने कार्य में पूरी सक्रियता के साथ लगा है। खोया-पाया केन्द्र में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगण की सक्रियता व तत्परता के कारण मेले के दौरान अपनों से बिछड़े अब तक कुल 159 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया, दिनांक 04.10.2019 को मेले के छठें दिन धनपत्ती पत्नी स्व0 आशा राम निवासी मुंशीगंज थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर, गीता देवी पत्नी मोतीलाल निवासी देशी जामों जनपद अमेठी, रिंकू सिंह पुत्र अनन्त बहादुर सिंह निवासी गौरीपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी, विंध्याचल प्रसाद पुत्र रामराज निवासी कोटवा खास थाना कटेरा जनपद गोपालगंज बिहार, मुन्ना पुत्र रामप्रताप निवासी मधुबन थाना मधुबन जनपद मऊ, जानकी देवी पत्नी घरभरन निवासी दिनारा थाना दिनारा जनपद रोहतास बिहार सहित 28 आदि को मिलाने में खोया पाया केन्द्र की सक्रिय भूमिका रही। खोया पाया केन्द्र द्वारा कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना प्रसारण कराकर मेले में बिछड़े परिजनों को सूचित करते हुये मिलाया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं