शार्टशर्किट से दुकान में लगी आग,नगद समेत सामान जलकर खाक-MIRZAPUR

36

मड़िहान
शार्टशर्किट से दुकान में लगी आग,नगद समेत सामान जलकर खाक

देवरीकला गांव निवासी संतोष विश्वकर्मा की एक विद्यालय के पास गोमती में जनरल स्टोर की दुकान है।सोमवार की दोपहर दुकान बन्द कर दुकानदार अपने घर खाना खाने चला गया।बताया जाता है की इसी बीच दुकान में बिजली के तार से आग पकड़ लिया।धुँआ उठने पर पड़ोस के लोगो को जानकारी हुई तो दुकानदार को दुकान में आग लगने की सुचना दी गयी।हला कि दुकानदार जब तक मौके पर पहुँचता उसके पहले लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु हवा का झोंका तेज होने व पानी के अभाव में आग पर काबू नहीं पाया जा सका।लकड़ी की गोमती समेत हजारो रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया।
दुकानदार ने बताया कि कैशफार इंडिया से लोन लेकर दुकान से परिवार का पालन पोषण करता था।