समाचारशासन की मंशा है कि किसानों की आय दूना हो-विधायक राहुल प्रकाश

शासन की मंशा है कि किसानों की आय दूना हो-विधायक राहुल प्रकाश

9453821310- छानबे क्षेत्र के मुख्य मंत्री समग्र गांव बौतागणेशदत्त मे बुधवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक राहुल प्रकाश ने किसानों को सरसों गेहूँ आदि का बीज वितरण करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि किसानों की आय दूना हो उसी क्रम मे आज किसानों को कृषि की जानकारी के साथ ही बीज वितरण हो रहा है ।भारत कृषि प्रधान देश है और किसान देश के की ऋढ़ है ।विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्य मंत्री ने किसानों का आय बढाने व उचित मूल्य दिलाने के सब्सिडी का पैसा सीधे खाते मे जा रहा है उन्होंने जन कल्याण कारी योजनाओं बिजली गैस प्रधानमंत्री आवास आयुष्मान भारत किसानों को छूट आदि सहित अन्य योजनाओं की विधिवत जानकारी दी ।विधायक ने कहा कि मिश्रपुर सीतामढी गंगाघाट पर पीपापुल का निर्माण कराना संकल्प है जो शीघ्र ही पूरा हो जायेगा उन्होंने किसानों से तकनीकी ढंग से खेती करने व सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की साथ ही कहा कि किसानों की हालत 70वर्ष से खराब होती चली आ रही है अब प्रधानमंत्री सुधारने मे लगे हैं ।गोष्ठी को अपना दल के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, गोदाम प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, बी टी एम सजला त्रिपाठी, ए टी एम विजय शंकर ने सम्बोधित कर किसानों को जानकारी दी ।गोष्ठी की अध्यक्षता राजेश कुमार विंद व संचालन भाष्कर सिंह ने किया ।इस मौके पर अनिल कुमार सिंह ,संजय उपाध्याय, वुद्धि प्रकाश जाट, विधिनारायण, राकेश विश्वकर्मा, रियायत अंसारी ,भावना सिंह सहित किसान मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं